रतलाम,8नवम्बर(खबरबाबा.काम)। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में जावरा शहर थाने में अपराध कायम हुआ है। पुलिस विवेचना के लिए मोबाइल धारक की तलाश कर रही है।
जावरा मेवातीपुरा रहवासी मोहम्मद सलीम धोखाधड़ी का शिकार हुए है। उनके मोबाइल पर मोबाइल धारक ने बैंक से कॉल करने का कहकर बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर बहुत सारी स्कीम एक्टिव हो गई है जिसे बंद करना जरूरी है। फरियादी सामने वाले व्यक्ति के झांसे में आ गया और जैसे-जैसे वह जानकारी पूछता गया वैसे-वैसे वह जानकारी देता गया।
चूंकि फरियादी को भी पता नहीं चल पाया कि कॉल करने वाला मोबाइल धारक बैंक जानकारी जुटाकर उसके साथ धोखा कर रहा है और वह उसे बैंक की सारी जानकारी उसको देता गया इसी दरम्यान उसके खाते से रुपए निकलते गए। फरियादी ने जब शाम को मैसेज देखे तो पता चला कि उसके खाते से एक लाख अड़तालीस हजार से ज्यादा की राशि निकाल ली गई। फरियादी के खाते से राशि दो बार निकाली गई।
फरियादी को पता चला कि पचास हजार की राशि तो क्रेडिट कार्ड के जरिये ही निकाली गई। धोखाधड़ी का पता चलने पर फरियादी जावरा शहर थाने पहुंचा और घटनाक्रम की पूरी जानकारी पुलिस को दी। जावरा शहर थाने में फरियादी की रिपोर्ट पर मोबाइल धार व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420 भादवि में दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।