रतलाम 29 नवम्बर (खबरबाबा.काम)। महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में नगर विकास के प्रस्तावों के स्वीकृति के साथ ही त्रिवेणी मेला आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में अम्बे माता चौराहा जवाहर नगर से से इन्द्रा नगर मेन रोड, गांधी नगर मेन रोड़ एवं रिटायर्ड कॉलोनी मेन रोड के निर्माण 822.47 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा शहर की जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए पेयजल आपूर्ति क्षमता 45 एमएलडी तक बढ़ाये जाने हेतु धोलावाड़ में नवीन मोटर पम्प स्थापित किये जाने हेतु वित्तीय एवं निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
रतलाम नगर की वर्ष 2040 की संभावित जनसंख्या के दृष्टिगत अमृत मिशन 2.0 के अन्तर्गत शासन ने दीर्घकालीन पेयजल व्यवस्था हेतु 75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना की 90 प्रतिशत लागत अनुदान के रूप में राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा एवं 10 प्रतिशत लागत नगर निगम को वहन करना होगा। तैयार की गई योजना प्रस्ताव को राज्य स्तरीय तकनीकि समिति के तकनीकि अनुमोदन एवं राज्य शासन की सक्षम स्वीकृति के प्रस्ताव को संचालनालय में प्रस्तुत किये जाने के स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई।
नगर निगम द्वारा 14 से 24 दिसम्बर तक आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला आयोजन, मेले में प्रतिदिन रात्री में नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने व खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में कुश्ती, कबड्डी व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा नगर निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कार्यअवधि बढ़ाई गई।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, दिलीप गांधी, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, राजू सोनी, रामलाल डाबी, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक यंत्री श्याम सोनी, निगम सचिव बी.एल. चावरे के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।