रतलाम,26नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहर व्यायामशाला परिवार एवं अंबर ग्रुप द्वारा जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से रुपए 131000 इनामी राशि मिस्टर संभाग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को आयोजित की जावेगी।
जवाहर व्यायामशाला के गौरव पहलवान, राजीव रावत एवं दिनेश शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे संभाग रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, जावरा के लगभग डेढ़ सौ शरीर साधक दूधिया रोशनी से जगमगाते मंच पर अपनी उन्नत मांसपेशियों का प्रदर्शन कर दर्शकों की प्रशंसा अर्जित करेंगे। जिन्हें विभिन्न आकर्षक नगर पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।
10 वजन समूह के विजेताओं को आकर्षक ट्राफि तथा 3000 रू., 2000 रू., डेढ़ हजार रू. एवं 500 रुपए नगद प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम स्थान को दिए जाएंगे तथा मिस्टर संभाग चैंपियन ऑफ चैंपियन को रू. 21000 नगद तथा बेस्ट पोजर को 15000 बेस्ट मस्कुलर मैन एवं वेस्ट इंप्रूव बॉडी बिल्डर को 1100 रू. से दिए जाएंगे। स्पर्धा स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मुख्यालय उज्जैन के मार्गदर्शन में आयोजित होगी ।
व्यायामशाला के दौलत पहलवान, सुरेश जी जाट पूर्व निगम अध्यक्ष, वैभव पहलवान, मयंक जाट पहलवान, आदि ने स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
सूरज जाट, अंबर जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट सहित व्यामशाला के अनेक पहलवान गण स्पर्धा को सफल आयोजन हेतु तैयारी में जुटे हैं।