रतलाम, 30नवम्बर(खबरबाबा.काम)। बदमाशों ने जावरा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आधा दर्जन से ज्यादा कम्प्यूटर सेट, फोटोकॉपी मशीन समेत सात लाख के सामान पर हाथसाफ कर गए।
पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा के प्रभारी प्राचार्य इंदलसिंह,तिरुपतिनगर सैलाना रोड रतलाम ने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में चोरी का अपराध कायम करवाया है। प्रभारी प्राचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28-29 नवंब के दरम्यान अज्ञात व्यक्ति महाविद्यालय जावरा में चोरी की वारदात को सामान चुरा ले गए। फरियादी के मुताबिक कॉलेज से सात कम्प्यूटर सेट, तीन प्रिन्टर, एक मल्टीफंक्शन प्रिन्टर कम फोटोकॉपी मशीन, एक यूपीएस चुरा ले गए। चोरी गया सामान तकरीबन सात लाख कीमत का बताया जा रहा है। पुलिस गश्त के बावजूद चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा शिवगढ़ थाना पुलिस ने भी चोरी का अपराध कायम किया है। शिवगढ़ के पास मउड़ीपाड़ा केल्दा रहवासी भूलकीबाई खराड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 नवंबर को अज्ञात बदमाश घर में घुसे और वहां से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित दस्तावेज चुराकर ले गया।
बाइक चोरी- औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने मोबाइक चोरी का अपराध कायम किया। शैलेन्द्रसिंह डूंगरसिंह सोलंकी निवासी भारत कॉलोनी जवाहर बाल उद्यान के सामने रपटरोड जावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेगमपुरा चौराहा पर शराब की दुकान के सामने बाइक खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति बाइक चुरा ले गया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने वाहन चोरी का अपराध कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में घुसी दो की मौत, एक घायल
रतलाम। बाइक सवार सडक़ पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसे जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।
घटना आलोट-बड़ौद रोड पर कलसिया गांव के पास की है। पुलिस के मुताबिक तीन युवक कल देरशाम को आगर जाने के लिए मोबाइक से रवाना हुए। ये तीनों रात पौने नौ बजे के लगभग आलोट-बड़ौद रोड पर कलासिया गांव के पास पहुंचे थे कि रास्ते में सडक़ पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से इनकी बाइक टकरा गई। बताते है कि बाइक के खड़े ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसने से मोबाइक सवार दो युवकों को आई गंभीर चोट से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में शिवनारायण तेजुराम (40) निवासी उप्पलीटोली तथा जगदीश मांगीलाल नायक (40) निवासी पितियाखेड़ी थाना आगर मालवा का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आलोट पुलिस ने उप्पलीटोली रहवासी दीपक शिवनारायण की सूचना पर मर्ग कायम किया।
बकरी चराने की बात पर मारपीट
रतलाम। हरियाखेड़ा रहवासी मांगीलाल की रिपोर्ट पर जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज किया है।
फरियादी के मुताबिक बकरी चराने की बात को लेकर तीन लोगों ने फरियादी और उसके बच्चे व पत्नी को गालियां देकर मारपीट की। बिलपांक थाना पुलिस ने शांतिलाल निवासी पलास की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। फरियादी के साथ केत से मिट्टी खोदने की बात को लेकर गालीगलौज एवं मारपीट कर धमकी देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।आलोट पुलिस ने नारायणगढ के मांगीलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर शम्भूलाल के खिलाफ अपराध कायम किया है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल वह जलोदिया गांव में अपने खेत पर था कि जलोदिया गांव के ही शम्भूलाल ने गालियां देकर झोपड़ी में रखा सामान में आग लगा दी। इसके अलावा रावटी थाना पुलिस ने भेरूपाड़ा रहवासी कंकुबाई की रिपोर्ट पर तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिपलौदा थाना पुलिस ने नारायणसिंह बाराखेड़ा की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया। लोन के पैसों की बात पर मारपीट कर धमकाय