रतलाम,30 नवम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के प्रमुख बाजारों में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बीती शाम कलेक्टर के सड़क पर उतरने के बाद आज नगर निगम की जेसीबी का पंजा पक्के निर्माणो पर चला। बाजार क्षेत्र में घरों के बाहर बनाई गई बाउंड्री वालों को भी तोड़ दिया गया। शिक्षा विभाग के बाहर बनी बाउंड्री वाल और शेड को भी जेसीबी से हटा दिया गया। मुहिम अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मंगलवार शाम को पुलिस और नगर निगम के अमले के साथ यातायात व्यवस्थित कराने सड़क पर उतरे थे। कॉलेज रोड, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, सायर चबूतरा, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक और घास बाजार क्षेत्र का कलेक्टर ने अमले के साथ पैदल भ्रमण किया था। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों के चालान बनाने की साथ ही कई दुकानदारों पर अतिक्रमण करने पर जुर्माना किया गया था। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने अतिक्रमण को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी और निगमायुक्त को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर की नाराजगी के बाद निगम अमला एक्शन में आया और बाजार में पक्के अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हो गई। रात में सायर चबूतरा क्षेत्र में यातायात में बाधक दुकानों को हटाने के साथ ही शिक्षा विभाग के बाहर बनी बाउंड्री वाल और शेड को तोड़ दिया गया।
बुधवार दोपहर को भी कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की मुहिम जारी रही। सायर चबूतरा क्षेत्र में घरों के आगे बनी बाउंड्री वाल एवं यातायात में बाधित अन्य पक्के निर्माण को जेसीबी के पंजे से तोड़ दिया गया।
शहर में कुछ अन्य क्षेत्र में भी नगर निगम के अमले ने नाले के ऊपर बने निर्माण तोड़े। कुछ स्थानों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा।
जानिए मुहिम को लेकर क्या बोले कलेक्टर
खबरबाबा.काम से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अतिक्रमण मुहिम को लेकर कहा कि बाजार क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम निरंतर जारी रहेगी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सड़क आम जनता के आवागमन की सुविधा के लिए है, सामान रखने या अतिक्रमण करने के लिए नहीं। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम आगे भी निरंतर चलती रहेगी।