
रतलाम, 28नवम्बर(खबरबाबा.काम)। तस्करी के मामले में जावरा शहर थाना पुलिस के हाथों फिर धार जिले का एक युवक पकड़ में आया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गेहलोत के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। होटल, लॉज, धर्मशाला की चैकिंग दौरान टीम ने बसस्टेंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग में कुछ छुपाकर ले जाते देखा। थाना पुलिस ने युवक के वहां बैठे होने के संबंध में पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसके पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे रखा होना पाया।
पुलिस ने जब उसे खुलवाया तो उसमें मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा पाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से कट्टे में भरा पांच किलो डोडाचूरा जब्त किया। पकड़ाए युवक ने धार जिले के डही थाना क्षेत्र के कातरखेड़ा गांव का रहवासी होना बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देश में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई में जुटी है।