अहमदाबाद,8दिसम्बर2022। गुजरात की 27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी ने इतिहास रच दिया. प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी हो रही है. रुझानों में बीजेपी अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल करके इतिहास रचने जा रही है. रुझानों से उत्साहित कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में नाच-गाना करने में लगे हैं.
गुजरात की जनता ने पीएम मोदी की बात को सच कर दिखाया. मोदी ने चुनावी रैलियों से अपील की थी कि वो चाहते हैं कि नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें, तो ये बात बिल्कुल सच साबित हो रही है. भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. रुझानों में भगवा पार्टी 156 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में किसी भी पार्टी का ये अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले 1985 में 149 सीटों के साथ ये रिकॉर्ड कांग्रेस पार्टी के पास था. वहीं साल 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
2017 के चुनाव के नतीजे
मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी ने गुजरात मॉडल का प्रचार जोर-शोर से किया. 2007 में बीजेपी को 117 और 2012 में 115 सीटों पर जीत मिली. 2012 के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आ गए. साल 2017 में बीजेपी को सिर्फ 99 सीटें हासिल हुईं थीं. 2017 में पार्टी ने सरकार तो बचा ली, लेकिन उसे 99 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में पार्टी को 16 सीटों का नुकसान हुआ था. हालांकि 1.15 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ वोट शेयर 49.05 फीसदी हो गया था.
आप का खाता खुला
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में खूब पसीना बहाया. उनकी मेहनत रंग भी लाई. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो चुकी है. आप को भले ही सिर्फ 5 सीटें मिल रही हों, लेकिन 12.09 फीसदी लोगों ने केजरीवाल पर भरोसा जताया.
हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत
हिमाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ पार कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश स्पष्ट जनादेश की ओर बढ़ रहा है जिसमें कांग्रेस को 39 सीटें, बीजेपी को 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. रुझानों के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) में भी हलचल बढ़ गई है. हिमाचल में सीएम पद के कई दावेदार हैं, लेकिन इस रेस में सबसे आगे पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह हैं.
BJP ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 17 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 9 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 30 सीट पर जीत दर्ज़ कर 9 सीटों पर आगे है.