
रतलाम, 17 दिसंबर (खबरबाबा.काम)। “पठान” फिल्म के एक गीत के माध्यम से हिंदू आस्था के प्रतीक भगवा रंग को अपमानित किया गया है। इससे संपूर्ण हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। उक्त गीत के माध्यम से आमजन की भावना आहत हुई है।
विधायक चेतन्य काश्यप ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आगाह किया है कि फिल्म प्रदर्शन का प्रमाण पत्र तत्काल रदद् किया जाए। सेंसर बोर्ड व केंद्र सरकार से यह भी आव्हान किया कि भविष्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को भी प्रतिबंधित किया जाए।