रतलाम,10दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के सालाखेड़ी क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए चुराने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना 9 दिसंबर की रात की है जहां अज्ञात बदमाशों ने सिटी फोरलेन स्थित एक होटल के पास स्थित शाखा के परिसर में लगे एटीएम को तोडक़र लूटने का प्रयास किया है। बदमाशों ने एटीएम के शटर, ताले और वायरिंग क्षतिग्रस्त कर दी। घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम के वायर काट दिए । जिससे एटीएम में लूट की घटना की जानकारी पुलिस और बैंक को नहीं लग सके । हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाश एटीएम से रुपए निकालने में नाकाम रहे है। सफलता नहीं मिलते देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के अधिकारी और सालाखेड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच में जुटी हुई है।
सालाखेडी के शाखा प्रबंधक ने सालाखेड़़ी पुलिस को लिखित में शिकायत देकर एटीएम में चोरी के प्रयास की जानकारी दी।