रतलाम,2दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जैन सोश्यल मप्र रीजन डिजिटल कार्यालय का उद्घाटन समारोह 4 दिसंबर रविवार को रतलाम मे समता परिसर स्तिथ केसर पेलेस पर होने जा रहा है। जिसमे 2023-25 के चेयरमैन प्रितेश गादिया के कार्यकाल की गतिविधि हेतू यह कार्यालय संचालित होगा।
इस कार्यक्रम मे फेडरेशन व रीजन के विनोद बरबोटा ,हेमन्त जैन, अनिल धारिवाल, अभय सेठिया , हंसमुख लाल मेहता ,दीपेन्द्र कोठारी, विजेंद्र गादिया ,मनीष कोठारी ,जयंतीलाल फाफरिया, ललित काठेड़ ,राहुल चपरौद ,अनिल जैन ,अमित कावडिया, जितेन्द्र रूनवाल, मनीष मोगरा ,वीरेंद्र चोधरी प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहेंगे। साथ ही रतलाम ,भोपाल, उज्जैन ,मंदसौर, नीमच, जावरा, देवास ,नागदा ,खाचरौद आदी झोन व ग्रुप से पदाधिकारी भी उपस्तिथ रहेंगे। उपरोक्त जानकारी आयोजक ग्रुप जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ के अध्यक्ष विनित पिपाडा ,सचिव राहुल छाजेड़ ने देते हुए बताया की यह आयोजन ग्रुप के सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर ,अंकित जैन, वेभव रांका के सयोजन मे आयोजित हो रहा है । मप्र के आगामी अध्यक्ष प्रितेश गादिया द्वारा इस कार्यकाल का नाम अभ्युदय दिया गया।