रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाबा.काम)।श्री सम्मेद शिखरजी पावन तीर्थ को वहाँ के राज्यशासन द्वारा पर्यटक स्थल बनाने का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र शासन को भेजा है। हम सबका दायित्व है कि हम इसका ताकत से विरोध कर ऐसे निंदनीय प्रस्ताव को पारित होने से रोके।इस हेतु समग्र जैन समाज द्वारा चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा। रैली के रूप में जाकर ज्ञापन दिया जाएगा ।
उक्त निर्णय जैन समाज के श्री संघों के प्रतिनिधि की उपस्तिथि में कल एक बैठक में लिया गया। बैठक समता अतिथि भवन घासबाजार पर आयोजित हुई, जिसमें महेन्द्र गादिया ने भूमिका रखते हुए सारी परिस्थितियों से अवगत कराया।बैठक में आराधना भवन श्री संघ के अध्यक्ष अशोक लुनिया, सचिव हिम्मत गेलड़ा,संजय पारख, तपागच्छ श्री संघ के अभय लुनिया, सचिव राजेश सुराणा, श्री ऋषभदेव केसरीमल पेड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र खाबिया, खरतरगच्छ श्री संघ के अध्यक्ष मनसुख चौपड़ा,त्रिस्तुतिक श्री संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र लुणावत , साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ से सचिव जयंतीलाल डांगी, दिगम्बर श्री संघ के मांगीलाल जैन ,कीर्ति बड़जात्या,अभय जैन, डॉ निर्मल जैन, पीयूष गर्ग,जम्बू सांवला, महेन्द्र अजमेरा, विशाल गोधा,वीरेंद्र मिंडा, तेरापंथ संघ से कमलेश बम, सिद्धार्थ गांधी अनिल बरमेचा,कस्तुरबा जैन श्री संघ से अमित कोठारी ,अर्पित चंडालिया, जैन शोशल ग्रुप के विनोद मेहता, कमलेश बुपक्या, विनीत पीपाड़ा,महेन्द्र कोचर पारस मांडोत, राहुल छाजेड़ मयंक भटेवरा, आशीष नवलक्खा,सुनील भंडारी, राजेश जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स से कांतिलाल छाजेड़, महावीर जैन युवा संघ के झमक भरगट, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद से धर्मेन्द्र रांका, प्रांजल काठी ,अर्पित आंचलिया, पंकज राठौड़, तपागच्छ से अशोक चौटाला, सुनील मूणत, प्रदीप डांगी, अंकित गोरेचा, दिनेश पटवा,श्वेतांबर सोशल ग्रुप हेमन्त कोठारी, नीलेश पोरवाल,संदीप चौहान ,राजेश कांकरिया, अमित नाहटा, नरेन्द्र जैन, रॉयल ग्रुप से नमन नवलक्खा , नितेश कटारिया, प्रयास नागोरी, साधुमार्गी से सुशील गोरेचा, राजेश सियार , रितेश मेहता , समता युवा संघ से पंकज मूणत कमल धम्मानी, स्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के मनीष छाजेड़, हार्दिक मेहता,अभय ओरा, अनिल कोठारी राजेश कटारिया, महेंद्र पानोट, मनोज जैन, अजय बाक़ीवल, अनूप जैन ,कपिल कासलीवाल ,जयंतीलाल जैन,संदीप पालरेचा, अंकुर जैन,प्रवीण गुगलिया निखिलेश कोठारी, श्रेणिक सुराणा, शुभम ओस्तवाल आनन्द गांधी,सचिन गुगलिया अंकित कटारिया प्रबल चोरडिया, रजत जैन, आशीष चोपड़ा, उत्सव मेहता, पवन जैन,हिरेन कटारिया संजय कुदार आदि की उपस्तिथि में रैली का निर्णय किया गया। महेन्द्र गादिया ने कहा कि
रैली चौमुखीपुल से प्रारम्भ होकर दो बत्ती चौराहे पर पहुचेगी, जहाँ ज्ञापन देकर विरोध शासन तक भेजा जाएगा।रैली दिनांक 17 दिसम्बर शनिवार प्रातः 10 बजे चोमुखी पुल चौराहे से निकलेगी, जो दोबत्ती चौराहे पर समाप्त होगी ।आभार संजय पारख ने माना।