जावरा/16 दिसंबर (खबरबाबा.काम) प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को सदैव प्राथमिकता दी है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों, डेम के कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृति मिली है।विकास की यह निरन्तरता बनी रहेगी।
उक्त विचार विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने ग्राम मचून में भेसाडाबर मार्ग पर पुल निर्माण का भूमिपूजन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल,जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़,भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा,जनपद अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,जनपद सदस्य
श्रीमती नन्दी बाई, सरपंच श्रीमती माया बाई ,उपसरपंच विनोद पाटीदार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मचून-भेसाडाबर मार्ग में नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति लगभग 3 करोड़ 88 लाख रु की है।यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा।इस पुल निर्माण से भेसाडाबर से मचून सीधे आवागमन हो जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि पूर्व में सरकारे ग्रामों के विकास के लिए कम बजट रखती थी,लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ग्रामो के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिया है।जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है।मचून का पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी,जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ व जनपद अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सामूहिक प्रयास आवश्यक है।आगामी कार्यो को भी समन्वित सहयोग से किये जायेंगे।कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी ने विधायक डॉ पांडेय द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो की जानकारी दी।मंडल अध्यक्ष श्री गुडरखेड़ा ने इस सौगात पर ग्रामवासियों को बधाई दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में विधि विधान से पूजा कर गेती चला कर भूमि पूजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा सुखेड़ा मंडल अध्यक्ष अमित पाठक,पिपलोदा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,मंडल महामंत्री दिनेश पाटीदार,मचून पूर्व सरपंच राजाराम जाट,इंद्रजीत सिंह,लोकेंद्र सिंह बड़ोदा,शांतिलाल पाटीदार,भंवर लाल धनगर,मनीष जायसवाल,महेश वोहरा,प्रवीण सिंह,प्रफुल्ल जेन,बाबूलाल पाटीदार,पिपलोदा तहसीलदार श्रीमती अश्विनी गोहिया,जनपद पंचायत के उप यंत्री मुकेश कलमे, विजय मंडलोई,अतुल गोड, कचरु लाल जाट,ओपी जोशी,जोरावरसिंह, कमल बैरागी,बद्रीलाल पाटीदार,करण आंजना आदि उपस्थित रहे।