रतलाम 5 दिसंबर (खबरबाबा.काम)। सातरुंडा चौराहे पर हुए हादसे के मामले में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के बाद आधी रात को मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी।
इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों को दो- दो लाख और घायलों को पचास -पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। ग्रामीण विधायक श्री मकवाना से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
सातरूंडा चौराहे पर हुए हादसे के बाद यहां एक और पिकअप वाहन के हादसे की सूचना विधायक श्री मकवाना को मिली। जिसके बाद विधायक श्री मकवाना द्वारा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की गई और चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाने की बात कही, जिसके बाद एमपीआरडीसी के द्वारा यहां पर गति अवरोधक का निर्माण किया गया।