रतलाम,5दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम के अंतर्गत सोमवार को स्टेशन रोड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। स्टेशन से कलेक्टोरेट तक यातायात को सुगम बनाने के लिए मुहिम शुरू की गई है।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा रविवार को ही स्टेशन से कलेक्टोरेट तक अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने के निर्देश जारी किए गए थे। सोमवार दोपहर को लगभग 2:30 बजे सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल के नेतृत्व में नगर निगम का अमला जेसीबी के साथ स्टेशन रोड क्षेत्र में पहुंचा। अतिक्रमण हटाओ अमले को देखते ही व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया था। निगम की जेसीबी ने स्टेशन की ओर स्थित दुकान से अतिक्रमण कर बनाए गए शेड हटाना शुरू किए। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने शेड हटाने का विरोध भी किया और निगम के अमले के साथ उनकी बहस भी हुई।
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने भी अमले को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला भी मौके पर मौजूद है। वर्तमान में भी मुहिम जारी है।
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचकर मुहिम का निरीक्षण करने वाले हैं।