रतलाम,18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा ग्राम मूंदड़ी जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम मूंदड़ी एंव आसपास के क्षेत्र कुआझागर, कलमोडा, घतुरिया एवं आलनिया के रहवासियों ने उपस्थित होकर, चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। चार घन्टे के शिविर में 332 रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित् चिकित्सकों द्वारा करवाया गया।
अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजो का परीक्षण और परामर्श रॉयल हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उनके घर जाकर किया गया तथा उन्हें वहाँ पर निःशुल्क दवाइयां भी दी।
चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ. शमशूलहक, डाॅ.सी.पी. जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ. नेहा सिंह परमार ने परामर्श प्रदान किया।
शिविर का उद्घाटन मुंदड़ी ग्राम सरपंच श्रीमती मांगूबाई बाबूलाल जी परिहार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मूंदड़ी पंचायत के पंच श्री वरदीचंद कोवा, मुकेश परिहार एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे। साथ ही शिविर में एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस द्वारा स्वास्थ्य बीमा के बारे में जानकारी दी गई। मूंदड़ी में इस शिविर के आयोजन पर मुंदड़ी सरपंच ने राॅयल हाॅस्पिटल के चेयरमेन श्री प्रमोद गुगालिया व डाॅयरेक्टर डाॅं. उबेद अफजल एवं उनकी प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया।
आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, मार्केटिंग मेनेजर संजीत परिहार, सिस्टर सरोज यादव, सिस्टर करूणा डामोर, सिस्टर उर्मिला पाटीदार, ड्रैसर कृष्णा शर्मा, कम्पाउण्डर जगदीश परमार आदि सहयोग के लिए उपस्थित रहें।