(सौरभ कोठारी)
रतलाम, 2 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर की आम जनता खासकर आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो के लिए पटरी पार क्षैत्र में एक बड़ी शासकीय आवासीय योजना आकार लेने की प्रक्रिया में है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाली इस कालोनी के लिए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आज निरीक्षण कर जमीन चिन्हीत की। 70 करोड़ रुपए मूल्य की इस बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कलेक्टर के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से जमीन आवंटन के लिए आवेदन भी कर दिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पुरे प्रदेश में शासकीय जमीनो को अतिक्रमण से मुक्त कराकर वहां सुराज कालोनी विकसीत कर आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो के लिए आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। पुरे प्रदेश में शासकीय जमीने अतिक्रमण से मुक्त तो हुई लेकिन कहीं भी सुराज कालोनी मुर्त रुप नहीं ले पाई। इसे लेकर आज हाउसिंग बोर्ड के कमीश्नर चंद्रमोली शुक्ला ने वीसी के माध्यम से कलेक्टरों से चर्चा की और अतिक्रमण से मुक्त कराई शासकीय जमीनों पर सुराज कालोनी विकसीत करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
वीसी के बाद कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी तत्काल एक्शन में आते हुए भूमि निरीक्षण के लिए निकले। श्री सूर्यवंशी शुक्रवार दोपहर पश्चात बंजली बाईपास सेजावता रोड पर पहुंचे। यहां सड़क के दोनों और लगभग साड्डे 3 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है । कलेक्टर ने भूमि का निरीक्षण किया और साथ मौजूद कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड राजकुमार वसनेया को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। तहसीलदार अनिता चकोटिया, नायह तहसीलदार केबी शर्मा, राजस्व निरीक्षक इत्यादि साथ में थे। कलेक्टर ने भूमि पर अब तक सफाई कार्य नहीं किए जाने पर दोनों चौकीदारों को हटाने के निर्देश दिए।
रतलाम होगा पहला जिला
भूमी चिन्हीत होने के तत्काल बाद कलेक्टर के निर्देश पर हाउसगिं बोर्ड ने प्रक्रिया के तहत भूमी आवंटन के लिए आवेदन भी कर दिया है। सुराज कालोनी के लिए भूमी चिन्हीत कर आवदेन करने वाला रतलाम प्रदेश में पहला जिला है। यदि सब कुछ ठिक रहा तो बहुत जल्द बंजली में बड़ी शासकीय आवासीय कालोनी आकार ले लेगी। अपने घर के लिए इतंजार कर रहे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के कई लोगों के घर का सपना अब साकार हो सकेगा।
इनका कहना है
मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार उक्त भूमि पर सुराज कॉलोनी बनेगी । जिसने गरीब वर्गों के लिए ईडब्ल्यूएस आवास रहेंगे जो उन्हें अफॉर्डेबल प्राइस पर मिलेंगे।
-नरेन्द्र सूर्यवंशी, कलेक्टर रतलाम
सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि अतिक्रमण से मुक्त की गई सरकारी जमीनों पर सुराज कॉलोनी विकसित करने के लिए जगह चिन्हित की जाए। इसमें रतलाम पहला जिला है जहां से कलेक्टर ने जगह चिन्हित करने की जानकारी आज ही दी है।
-चंद्रमौली शुक्ला, कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड