रतलाम,22जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्यवासिनी कॉलोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां एक मकान के परिसर की खुदाई कर एक महिला सहित तीन शव बरामद किए है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपित ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर के परिसर में ही शव दफना दिए थे। घटना 2 माह पूर्व की बताई जा रही है। महिला और बच्चों के गायब होने और बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस के सामने शंका जाहिर की। इसके बाद एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने जब आरोपित के मकान में खुदाई की तो महिला और दोनों बच्चों के शव रविवार शाम को बरामद कर लिए गए। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर एसपी सहित पुलिस के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद है। इस मामले में अधिकृत विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने बताया आरोपी पति राजू पिता राजेश है । इसने दूसरी शादी निशा से की थी पहली पत्नी का भी प्रकरण चल रहा है। आरोपी ने पत्नी निशा दो बच्चे अमन 7 और खुशी 4 की कुल्हाड़ी से हत्या कर अपने मित्र बंटी के सहयोग से ही अपने घर मे गढ्ढा खोद कर गाड़ दिया था। शव डीकम्पोज हो गई हैं। शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी और उसके मित्र को गिरप्तार कर लिया है। आरोपियों से ओर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी घटना के बाद भी इसी घटना स्थल वाले मकान में ही रह रहा था।