रतलाम,9जनवरी(खबरबाबा.काम)। रॉयल खेल महोत्सव में अंतरकक्षाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ,समापन समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति सुशील अजमेरा उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओम अग्रवाल ने की ।
समापन समारोह में कॉलेज चेयरमैन प्रमोद गुगालिया व डायरेक्टर डॉ. उबेद अफ़ज़ल भी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल ने भारत माता की जय उदघोष के साथ अपने उद्बोधन मे सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएँ की एवं उन्हें राष्ट्र निर्माण मे आगे आने के लिए प्रेरित किया।
टूर्नामेंट में रॉयल कॉलेज की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता फार्मेसी टीम रही तथा उपवेजेता बीकॉम की टीम रही। फाइनल मैच के पश्चात सभी अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ । विजेता टीम के कप्तान दिव्यराज राठौर ने विनर ट्रॉफी प्राप्त की, उपविजेता टीम के कप्तान प्रतीक गहलोत ने रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की, मैन ऑफ द मैच एवं प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट अनिल पाटीदार रहे, बेस्ट बॉलर का खिताब विश्वेश्वर गौर एवं बेस्ट आलराउंडर असद को प्राप्त हुआ।
अतिथियों का स्वागत रॉयल कॉलेज के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डॉ. उबेद अफ़जल,प्राध्यापक गण डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. मनीष सोनी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कपिल केरोल, गजराज सिंह एवं दिनेश राजपुरोहित ने किया ।