
रतलाम,13जनवरी(खबरबाबा.काम)। अवैध मादक पदार्थ बरामद करने की कार्रवाई में जावरा शहर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने इंदौर के घाटाबिल्लौद के युवक समेत जावरा की एक दंपत्ति को पकड़ा। ब्राउन शुगर ले जाने के मामले में उपयोग लाई जा रही कार और मोबाइक भी बरामद की है।
जावरा शहर पुलिस को मुखबिर से ब्राउन शुगर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई के लिए पहुंची।
टीम को देररात को उस समय सफलता मिली जब ताल नाका जावरा पर कब्रस्तान के सामने से पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलि को इनके पास से ब्राउन शुगर मिली जिसे ये अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइक, एक कार और दो मोबाइल फोन जब्त करने के साथ 100 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) जब्त की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए तीन मुलिजमों में दंपत्ति जावरा के नाना साहब के मोहल्ले की है जबकि एक अन्य युवक इंदौर के घाटाबिल्लौद का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ जावरा शहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के अपराध कायम किया है।
बाइक पर शराब ले जाते पकड़ा-औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इसरथुनी आमरोड पर पुलिया के पास मोबाइक सवार को रोका। पुलिस पूछताछ के दौरान एक युवक चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक मोबाइक पर शराब लेकर जा रहे थे। पकड़ाया युवक ईसरथुनी का है। पुलिस ने मोबाइक सहित 36 नग बीयर की जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।