रतलाम,9जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम -जावरा के इंदौर निवासी पारिवारिक संगठन ने भव्य दर्शन यात्रा एवं तपस्वी सम्मान समारोह खाचरोद रोड जावरा पर आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, अध्यक्षता उद्योगपति व विधायक चैतन्य काश्यप ,विशेष अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, फिल्म गीतकार चिंतन बाकलीवाला तथा जावरा नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। समाज की महिलाओं ने स्तवन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि तप करना जैन धर्म का मूल सिद्धांत है। तपस्या करने वालो का बहुमान तथा उनकी अनुमोदना करना चाहिए। जैन धर्म हमें अहिंसा तथा जीव दया करना सिखाता है।
विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि जावरा ज्ञान व दर्शन की तपोभूमि है।यहां से अनेक लोगों को प्रेरणा मिलती है। तपस्वियो का बहुमान करना गौरव का क्षण है ।
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ,फिल्म गीतकार चिंतन बाकलीवाला ,नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के दौरान 135 से अधिक वर्षीतप तपस्या करने वाले तपस्वी नागरिकों का संगठन ने बहूमान किया। इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, विधायक चेतन कश्यप, पूर्व विधायक जितेन गहलोत का भी सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य लाभार्थी अभय कुमार लालवानी ,मेघराज लालवानी, प्रभा लालवानी, अजीत लालवानी, अंजना लालवानी, सुशील डागरिया, पुखराज लुणावत, कमलाबाई वन्यायक्या ,पदम कुमार बाकलीवाल, प्रेम भाई मेहता, सुशील गादिया, कमलाबाई संघवी थे ।
कार्यक्रम में उद्योगपति सुशील अजमेरा, अशोक जैन सैलाना वाले,डॉ ईश्वर बोराणा, अनिल कटारिया सहित अनेकों नागरिक मौजूद थे ।