रतलाम,20जनवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशनरोड पुलिस थाने में धोखाधड़ी के दो अपराध कायम हुए है। एक मामले में महिलाओं को सिलाई मशीन और मेहंदी सिखाने के नाम पर रुपयों की धोखाधड़ी कर गबन करने का आरोप है तो दूसरे मामले में धोखे से रुपए हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस थाना स्टेशनरोड से मिली जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी का एक रिपोर्ट रत्नेश्वररोड रहवासी सोनू माली ने दर्ज कराई है। फरियादी खुद सिलाई मशीन का काम करती है, उसने पुलिस को बताया कि मार्च 2021 में उसके पास विनिता नामक महिला आई और एक फाउंडेशन से जुड़ी होना बताते हुए कहा कि उनका फाउंडेशन महिलाओं को सिलाई, मेहंदी और ब्यूटी पार्लर का कार्य सिखाने एवं प्रशिक्षण हेतु राशि प्रदान करता है। इतना ही नहीं उससे कहा गया कि आपको केवल महिलाओं को इकट्ठा करना है और प्रत्येक महिला से एक-एक हजार रुपए जमा करा देना है, जिस पर फाउंडेशन आपको तीन हजार रुपए मासिक तनख्वाह देगा। जो महिलाएं कार्य सिखेगी उनके कार्य अवधि तीन माह पूर्ण होने पर उनके खाते में प्रत्येक मरिहलाओं को दो हजार रुपए डाले जाने की बाते कहीं गई ।जिस पर वह उनकी बातों में आ गई और दो समूह बनाए। 20 महिलाओं को जोडक़र सोनू के नाम से एक सिलाई का समूह बनाया जबकि दूसरा समूह नेहा माली के नाम से बनाकर 20 महिलाओं को मेहंदी प्रशिक्षण का बनाया। चालीस महिलाओं से दो समूह बनाकर चालीस हजार रुपए जमाकर विनिता को देने पर उसकी रसीद दी गई। इसके बाद फरियादिया और उसकी लडक़ी ने सिलाई और मेहंदी का प्रशिक्षण देना शुरू किया। जून 21 के अंत क प्रशिक्षण देने पर फाउंडेशन की ओर से फरियादिया और उसकी लडक़ी के खाते में प्रतिमाह तीन हजार के हिसाब से रुपए खाते में जमा करवाए, किन्तु प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी उनके खाते में राशि नहीं डाली गई और नहीं कोई प्रशिक्षण सर्टिफिकेट दिया गया। जब फाउंडेशन से जुड़ी विनिता से राशि के सबंध में बात की गई तो रुपए देने से मना कर दिया। तब फरियादी को अपने साथ धोखे का आभास होने पर थाने में पिरोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि फाउंडेशन के नाम पर चालीस हजार रुपए का गबन कर महिलाओं के प्रशिक्षण हो जाने के उपरांत मिलने वाली राशि 80 हजार भी महिलाओ को नहीं दिए गए। फरियादिया ने इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई थी। पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
10 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी
उधर, अरिहंत परिसर सेक्टर नंबर तीन रहवासी मोहम्मद अजहर खान की रिपोर्ट पर राजस्थान उदयपुर के अलावा करिया के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला स्टेशनरोड पुलिस थाने ने दर्ज किया है।
फरियादी कृषि उपज मंडी में लहसुन और प्याज का व्यापार करता है। फरियादी मोहम्मद अजहर खान एवं शैरानीपुरा के एक अन्य इस संबंध में आवेदनपत्र दिया है, जिसमें आलू भंडार उदयपुर एवं करिया के एक व्यक्ति के खिलाफ 10 लाख 69 हजार 28 रुपए की धोखाधड़ी करना बताया। आरोप है कि उपलब्ध कराए गए चैक उसकी पत्नी के खाता का निकला बावजूद उस पर हस्ताक्षर प्रोपाराईटर ने कर दिए गए। धोखाधड़ी का यह मामला 16 नवंबर 2021 से दिसंबर 2022 के बीच का है। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ धोखा कर रुपए हड़प लिए। रुपए मांगने पर भी नहीं दिए जाने पर फरियादी ने दोनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।
उधर, आलोट पुलिस थाने में धारा 406 भादवि में तीन अपराध कायम हुए है। पुलिस के मुताबिक न्यायालय मधुबाला सोलंकी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आलोट के आदेश के पालन में अरवलिया सोलंकी के दो मुलजिम के खिलाफ 406 भादवि में अलग-अलग अपराध कायम हुआ है। वहीं एक अन्य मामला कमलाखेड़ी के मुलजिम पर।
इसके अलावा बरखेड़ा पुलिस थाने में भी पीपलकेड़ी के एक महिला के खिलाफ अपराध धारा 406 भादवि में कायम हुआ है। आरोप है कि न्यायालय की ओर से मुलजिमो को सुपर्दुगी में माल सौपा था जो वापस न्यायालय में पेश नहीं किया गया।