रतलाम,7जनवरी(खबरबाबा.काम)। पास के गांव महुड़ीपाड़ा में बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के मामले में पुलिस थाना बिलपांक ने एक मुलजिम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मृतक थावर मुलाजी निनामा (70) निवासी महुड़ीपाड़ा उमरथाना है। पुलिस थाना बिलपांक ने पूनमचंद थावर निनामा (47) निवासी महुड़ीपाड़ा की रिपोर्ट पर नंदू उर्फ नंदराम निवासी महुड़ीपाड़ा के खिलाफ हत्या का अपराध कायम किया है। मुलजिम ने फरियादी के पिता के साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धक्का दे दिया। बुजुर्ग के नीचे गिरते ही पत्थर पर गिरकर घायल हो गए। बाद में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते है कि मृतक और मुलजिम आपस में ताऊ और भतीजे है। जमीन के पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई।
विवाद इतना गहराया कि नंदू ने ताऊ को धक्का दे दिया जिससे पत्थर पर गिरने से आई गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। बताते है कि धक्का देने वाले मुलजिम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताते है कि मृतक के यहां मांगलिक आयोजन भी था। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान थावर का भतीजा वहां पहुंचा और मृतक के साथ जमीन की बात को लेकर बोलचाल हो गई। इसी के चलते विवाद बढ़ गया और मुलजिम ने उसे धक्का दे दिया।