रतलाम,21जनवरी(खबरबाबा.काम)। सैलाना रोड स्थित जोधाबाग मैरिज गार्डन से विवाह समारोह के दौरान नोटों से भरा एक बैग चोरी हो गया। बेग में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में आए रुपए रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे माल बरामद कर लिया है।
घटना कल रात 11 बजे के लगभग जोधाबाध मैरिज गार्डन की है। धनजीबाई का नोहरा रहवासी विजय मांगीलाल ओझा ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में चोरी का अपराध कायम करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार जोधा बाग में श्री ओझा की बेटी का विवाह समारोह था। स्टेज पर एक बॉक्स रखा हुआ था जिसमें दूल्हा-दुल्हन को मिलने वाले गिफ्ट और रुपए के लिफाफे रखे जा रहे थे। रात 10:30 बजे फरियादी ने लिफाफे की राशि चेक की थी जो 36 हजार के लगभग थी। उन्होंने यह रुपए नीले कलर के एक बैग में रख दिए थे। कुछ देर बाद यह बैग वहां से गायब हो गया। फरियादी और अन्य परिजनों ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक व्यक्ति बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में आए फोटो के आधार पर परिजनों ने जब पूछताछ शुरू की तो एक संदिग्ध युवक के बारे में पता चला। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बेग चोरी के मामले में फरियादी ने पीएनटी कॉलोनी के रवि नामक एक युवक पर संदेह जताते हुए उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।