रतलाम,29जनवरी(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाने के ग्राम दिवेल में गणतंत्र दिवस की रात्रि को मन्दिर में घुसकर पुजारी परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई शुरु हो गई है। प्रशासन के अमले ने आज दिवेल पंहुचकर आरोपियों के अवैध निर्माण ढहा दिए। इसी तरह चिकलाना में आरोपियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे भी हटाए गए।
पुलिस और प्रशासन का अमला बुलडोजर के साथ दोपहर करीब दो बजे दिवेल पंहुचा। प्रशासनिक अमले में एसडीओपी,टीआई तहसीलदार समेत राजस्व और पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। अवैध निर्माण ढहाने की कार्यवाही के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
घटना के मुख्य आरोपी द्वारा अवैध रुप से निर्मित किए गए मकान को ढहाया गया। आरोपी का घर संकरी गली में था,और जेसीबी मशीन वहां जा नहीं सकती थी,इसलिए मकान ढहाने का काम श्रमिकों द्वारा करवाया गया। आरोपी के मकान को ढहाने में करीब चार घण्टे का वक्त लगा। मन्दिर के पास स्थित एक भूखण्ड पर आरोपियों द्वारा अवैध कब्जा करके रखा गया था। प्रशासन के दल ने यह अवैध कब्जा भी हटवाया।
इसी तरह ग्राम चिकलाना में भी आरोपियों के अवैध कब्जे हटाए गए। आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी। प्रशासन के एक अन्य दल ने मौके पर पंहुच कर अवैध कब्जा कर की जा रही खेती पर जेसीबी मशीन चलवा दी और जमीन का कब्जा ले लिया गया। चिकलाना में भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।