रतलाम,21जनवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने 5 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात में अज्ञात चौरों ने न्यु रोड स्थित नटराज स्पोर्टस की दूकान से ट्रेक शुट, स्पोर्टस जुते, एल ई डी व नगदी रुपये करीबन 5-6 हजार रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूकानदार अनुज शर्मा की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड रतलाम पुलिस ने नकबजनी का अपराध दर्ज किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये श पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला द्वारा एक टीम का गठन कर क्षेत्र के सी सी टी वी फुटेज चैक किये गये व मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबीर की सूचना राजा उर्फ चाचू पिता बक्का सिंगाड निवासी छत्रीपुल रतलाम व रामा पिता मांगु सिंगाड को पकड़कर दोनों से हिकमत अमली से पूछताछ करते पाया गया कि रात्रि में राजा उर्फ चाचु, रामा सिंगाड व संतोष भाभर ने स्पोर्टस की दूकान से सामान व नगदी चौरी कर तीन हिस्से कर लिये थे। नगदी की राशि संतोष ने रख ली हैं। जिस पर राजा उर्फ चाचु व रामा सिंगाड से स्पोर्टस का सामान व एल ई डी कुल 1 लाख 60 हजार रुपये का मश्रुका बरामद किया गया। संतोष की तलाश की जा रही है।
तरीका-ए-वारदात
गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपीगण थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं तथा दोनों को दारु पीने की लत हैं। जिससे आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देने के आदी हैं व पूर्व में भी इनके विरुद्ध कई अपराध दर्ज हैं।
(फाइल फोटो)