रतलाम,9जनवरी(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने कल फिर गुल्ली-डंडे के खेल पर दांव लगाने के मामले में दो युवकों को पकड़ा है। ये दोनों भी मंगलमूर्ति के पीछे खुले मैदान में गुल्ली-डंडे के खेल पर दांव लगा रहे थे। पहले भी पुलिस ने इसी मैदान से दांव लगाते युवकों को पकड़ा था।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के मुताबिक कल दोपहर को दो युवक मंगलमूर्ति के पीछे खुले मैदान में गुल्ली डंडे खेलकर रुपए-पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हें पकड़ा है। पुलिस ने टैगोर कॉलोनी बंजारा बस्ती के युवक सहित एक अन्य के खिलाफ जुआ एक्ट में अपराध कायम किया है। उधर, दीनदयालनगर पुलिस ने भी दस लोगों को पकड़ा है। पकड़ाए युवक रतलाम के रहने वाले है। पांच युवकों को मोरवानी से पकड़ा है तो पांच अन्य कनेरी गांव से पकड़ाए है।
दीनदयालनगर थाना पुलिस के मुताबिक रात को मोरवानी गांव से रतलाम के पांच युवकों को पकड़ा। ये पांचों गंव में बिजली खम्बे के नीचे बैठकर ताशपत्तो से जुआ खेल रहे थे। चार हजार रुपए नगदी के अलावा ताशपत्ते जब्त कर 13 जुआ एक्ट में केस दर्ज किया।
इसी थाना पुलिस ने रात नौ बजे के लगभग कनेरी से भी पांच युवकों को पकड़ा। पकड़ाए युवक कनेरी रोड पर खेत पर बनी झोपड़ी में जुआ खेल रहे थे। इनके पास से छह हजार चार सौ रुपए नगदी सहित ताशपत्ते जब्त किए।