रतलाम,18जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले की बिलपांक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पास ट्रैक्टर बरामद की है। यह ट्रैक्टर मंडी रतलाम जिला सहित अन्य स्थानों से चुराए थे।
बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को फरियादी बाबुलाल पाटीदार ने चौकी बिरमावल आकर रिपोर्ट कि दिनांक 6-7 जनवरी 2023 की रात्री में उसके घर के बाहर खड़ा किया न्यू हालेंड कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक MP-43-AB-7064 कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिलपांक पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक एवं अनु अधिकारी पुलिस रतलाम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिलपांक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना के आधार पर संदेही गोपालसिंह पिता भगवानसिंह सोलंकी राजपुत निवासी ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन हाल मुकाम बदनावर जिला धार, जितेंद्र उर्फ दीपक पिता कालु ग्राम आम्बापाडा पंचायत भेरूपाडा थाना बदनावर जिला धार हाल मुकाम राजोद जिला धार, विक्रम पिता हीरालाल देवडा निवासी ग्राम इंद्रा गार्डन बदनावर थाना बदनावर जिला धार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उक्त संदेही आरोपीयों द्वारा बताया गया की उन्होंने अपने साथी अनुराग पिता कालु मकवाना निवासी मोतीपुरा बदनावर तथा सुरेश पिता छान वसुनिया निवासी गोंदीखेडा राजोद के साथ मिलकर दिनांक 6-7 जनवरी की रात्री मे बदनावर से बिरमावल आकर न्यू हालोंड कम्पनी का ट्रेक्टर चोरी किया था और उसे अन्य आरोपी आमीन पिता रईश खान निवासी मनावर को बेचा था। आरोपी आमीन खान को गिरफ्तार कर उक्त चोरी किया गया ट्रेक्टर जप्त किया गया। गिरोह द्वारा थाना कानवन, बदनावर एवं वडनगर क्षेत्र में भी ट्रेक्टर चोरी की वारदाते की है।
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से सघनता से पुछताछ करने पर बताया गया की उनके द्वारा एक माह पहले थाना कानवन के गाजनोद से एक नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रैक्टर, थाना बदनावर क्षेत्र के बखतगढ से महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर, कुछ दिन पहले थाना कानवन क्षेत्र के खांचरोदा से सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर एवं थाना बडनगर क्षेत्र के बडनगर बीबी खण्डवा से स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर ऐसे कुल 04 अन्य ट्रेक्टर चोरी करना स्वीकार किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :-
निरीक्षक ओ. पी. सिंह थाना प्रभारी बिलपांक, उनि विजयसिंह बामनिया चोकी प्रभारी बिरमावल, उनि जितेंद्र चौहान सायबर सेल प्रभारी, सउनि योगेश निनामा, प्रआर देवीदानसिंह प्रआर मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक रितेश यादव, आरक्षक राकेश वर्मा, आरक्षक पप्पुसिह, आरक्षक हेमेंत याद, सैनिक आशाराम भाभर की आरोपियों की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।