रतलाम,29जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम शहर के मेहनती लोगों की मेहनत का प्रतिफल है कि रतलाम शहर विकास के नए पथ पर पर अग्रसर हो रहा है। इसी तरह शहर का विकास होता रहा तो रतलाम की पहचान देश व विदेश में होगी।
यह बात कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राम मोहल्ला में उद्योगपति व समाजसेवी सुशील अजमेरा के निवास पर आयोजित नागरिक सम्मान के दौरान कहीं ।उन्होंने कहा कि रतलाम जिला मेहनतकश तथा दूरदर्शी सोच के व्यक्तियों के लिए जाना पहचाना जाने लगा है तथा जिनकी वजह से रतलाम विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करेगा । इससे पूर्व राजकुमार अजमेरा ,सुशील अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, गौरव अजमेरा, भाजपा नेता निमिष व्यास, अशोक जैन लाला, पार्षद भगत सिंह भदौरिया आदि ने राज्यपाल गहलोत ,नगर विधायक चैतन्य काश्यप ,पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत का शॉल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम के दौरान निर्मल लुनिया ,विकास कटारिया ,गौरव कटारिया ,संजय गोदा ,फैयाज मंसूरी ,शगुन बड़जात्या, अशोक जैन सैलाना, जगदीश शर्मा ,राजेश विनायका, अमित गोरेचा, मणिलाल जैन सहित विभिन्न नागरिक मौजूद थे । उक्त जानकारी राकेश पोरवाल ने दी।