रतलाम,24जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं , जिसके बाद आम जनता पुलिस की ओर देखकर अपेक्षा कर रही है कि ऐसी कार्रवाई की जाए जिससे बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ पैदा हो। बीती रात भी मामूली बात पर तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी ऋतिक पिता शिवनारायण अपने दोस्त सोनू के साथ बाइक पर चामुंडा माता मंदिर के पास गया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार वहां पहले से मौजूद यश, अजय, और जीतू नाम के युवक जोर-जोर से गाली देकर बात कर रहे थे। फरियादी ने युवकों से कहा कि यहां आस-पास परिवार वाले रहते हैं इसलिए गालियां देकर बात मत करो। इसी बात पर तीनों युवक फरियादी से मारपीट करने लगे और उसे पकड़कर आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फरियादी के दोस्त को भी जान से मारने की धमकी दी। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ धारा 307, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।