रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। करणी सेना परिवार द्वारा आज रतलाम में सैलाना बस स्टेंड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया।
करनी सेना परिवार के पुतला दहन के आह्वान को लेकर सैलाना बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात किया गया था। शाम करीब 6:00 बजे करणी सेना परिवार के सदस्य सैलाना बस स्टैंड पहुंचे और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठ गए। करणी सेना परिवार द्वारा सैलाना बस स्टैंड से कुछ दूरी पर पुतला दहन किया गया।
बता दें कि करणी सेना परिवार द्वारा 21 सूत्री मांगों को लेकर भोपाल में 8 जनवरी को जन आंदोलन किया गया। सरकार द्वारा मांगो को नही मानने पर करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर भोपाल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए। जिनके साथ आज भी बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद हैं।
करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं के अनुसार कल करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शैरपुर और उनके साथी भोपाल मे स्थित महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने हेतु जा रहे थे, तभी भोपाल प्रशासन द्वारा बेरीगेट् लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया। प्रशासन के इस रवैये के कारण प्रदेशभर के करणी सैनिक आक्रोश में है,जिसको लेकर आज सीएम का पुतला दहन किया गया।
करणी सेना परिवार के सदस्य कमल सिंह ने बताया की अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में और हर जिले के हर गांव में विरोध किया जाएगा।