रतलाम,21जनवरी(खबरबाबा.काम)। शनिवार को शहर के व्यस्तम मार्ग पर एक अज्ञात कार चालक की लापरवाही से भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमे रतलाम मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ डॉक्टर बाल-बाल बच गये । गनीमत रही की वाहन में समय रहते एयर बैग खुल गए और डॉक्टर की जान बच गई। अज्ञात कार चालक मोके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एम.एल बर्मन अपने चार पहिया वाहन से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी पथ मार्ग पर आगे चल रहे कार चालक ने अचनाक बीच रोड पर ब्रेक लगा दिये। डॉक्टर बर्मन कुछ समझ पाते की इतने उनकी गाड़ी आगे खड़ी कार से जा टकराई। टक्कर लगते ही डॉक्टर बर्मन की कार के एयर बैग खुल गये।
इस बीच मौका पाते ही अज्ञात कार चालक दो बत्ती चौराहे से गुजरता हुआ मोके से फरार हो गया। डॉक्टर बर्मन ने सीट बेल्ट लगा रखा था और एयर बेग की वजह से ही उनकी जान बच सकी अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। वही दुर्घटना के बाद डॉक्टर बर्मन के वाहन से धुआँ उठने लगा। जिस पर मार्ग से गुजर रहे एक मैकेनिक ने वाहन की वायरिंग खोल दी।