रतलाम,13जनवरी (खबरबाबा.काम)। शहर के सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र अंतर्गत आमलिया भैरव रोड पर स्थित प्रसिद्ध बेलामेंटे-प्री स्कूल में मकर संक्रांति पर्व के पूर्व शुक्रवार को बच्चों के लिए पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक आकर्षक रंग बिरंगी पतंग बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।बच्चों ने पतंग बनाकर उन पर मकर संक्रांति पर्व के महत्व को लेकर स्लोगन भी लिखे।
बेलामेंटे प्री स्कूल के एमडी श्री विजय शर्मा के द्वारा बच्चों को मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताया गया। श्री शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारी संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व मकर संक्रांति है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन से कुंभ मेले की शुरूआत भी होती है। मकर संक्रांति के दिन पतंग भी उड़ाई जाती है।
बच्चों को क्राफ्ट मैकिंग विषय के अंतर्गत पतंग बनाने का काम दिया गया था। अधिकांश बच्चों ने एक से ब़ढ़कर एक पतंग भी बनाई। इसके बाद बच्चों द्वारा बनाई गई पंतग की प्रदर्शन लगाई गई, जिसे पालकों एवं अन्य लोगों ने आकर देखा। बच्चों द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी पतंगों को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। कई बच्चों पालकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को संस्कृति के महत्व जानने को मिलते है। प्रत्येक बड़े त्यौहार पर इस तरह के आयोजन होना चाहिए।