रतलाम,27जनवरी(खबरबाबा.काम)। आगर जिले में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही एक बोलेरो जीप की आलोट के पास जोरदार भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आलोट हॉस्पिटल लाया गया।
घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे आगर- आलोट रोड पर पंथवारी फंटे के पास की है।जानकारी के अनुसार ग्राम बनेठी तहसील बडोद जिला आगर से शादी समारोह कार्यक्रम से रात्रि में आलोट की ओर लौट रहे व्यक्तियों की बोलोरो कार की टक्कर तेज गति से आ रहे ट्राले से हो गई जिसमें बोलेरो कार में सवार ग्राम खजूरी सोलंकी निवासी चौकीदार दशरत पिता काना जी जाती बागरी उम्र 37 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है। व साथी पिरु सिंह, अमृत नाथ, बाबू लाल, गुकुल, पुर सिंह, दसरथ को भी गंभीर चोट आई है जिनका उपचार सरकारी अस्पताल आलोट में चल रहा है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए हैं हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने घायलों को सरकारी अस्पताल आलोट पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक का पीएम आज सुबह किया । आलोट पुलिस ने मामला दर्ज किया है।