रतलाम,17जनवरी(खबरबाबा.काम)। चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में रतलाम पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल जब्त की है।
ज्ञातव्य है कि एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोरी के मामले में गंभीरता से ध्यान देकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर पुलिस थाना ताल चौकी खारवाकला के चौकी प्रभारी उनि कन्हैया अवास्या अपनी टीम के साथ बपैया मोड़ नई आबादी चापलाखेडी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नम्बर की मोटरसायकल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखे, जिन्हें रोककर मोटर सायकल के नम्बर व कागजाद के बारे मे पुछताछ करने पर दोनो घबराकर मोटर सायकल छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति भंवरलाल पिता आशाराम बागरी उम्र 36 साल निवासी रोहल खुर्द थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन को पकड़ा।
मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति मौके से भाग गया। जिसे पकड़े गये व्यक्ति ने अपना भाई राहुल बागरी होना बताया। भंवरलाल से पुछताछ पर उसने अपने भाई राहुल बागरी के साथ मिलकर एक वर्ष पूर्व कमला श्री गार्डन के सामने नागदा से मोटर सायकल चुराना स्वीकार किया एवं अन्य भी जगहों से चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसे गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई और पुछताछ पर मिली जानकारी अनुसार भवरलाल के घर से चार अन्य मोटर सायकलो को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
1. भवरलाल पिता आशाराम बागरी उम्र 36 साल निवासी रोहल खुर्द थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन (गिरफ्तार)
2. राहुल पिता आशाराम बागरी निवासी रोहल खुर्द थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन (फरार)।