रतलाम,5जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस को वाहन चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई चार मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस वाहन चोरी के अन्य मामलों में भी युवक से पूछताछ कर रही है।
जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला द्वारा एक टीम का गठन कर शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थान व समय बदलकर वाहन चैकिंग कराई गई। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध भुण्डिया पिता थावरा चारेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम डोल पंचायत मांडल तहसील पेटलावद जिला झाबुआ की तलाश कर पूछताछ करते रतलाम शहर से बाइक चोरी करना बताया। पकडे गए आरोपी ने पूछताछ पर अनेक मोटर सायकिल चोरी करना कबूल किया तथा उक्त मोटर सायकिलो को अपने गाँव में टापरे के अन्दर छुपाकर बेंचने हेतु रखना बताया। थाना स्टेशन रोड़ से चोरी गई 01 मोटर साईकिल व अन्य तीन मोटर साईकिल किमती लगभग 03 लाख रुपये की बरामद की गई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस मामले में निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उ.नि. कुलदीप देथलिया, स.उ.नि. आई. एम. खान, प्र. आर. तालीब हुसैन, जितेन्द्रसिंह बघेल, प्र. आर. शेलेन्द्रसिंह, आरक्षक अर्जुन खिची, आरक्षक नरपालसिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक मुकेश कुमावत की सराहनीय भूमिका रही।