रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल ने शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य संचलन , शौर्य यात्रा का मंगलवार को आयोजन किया। शहर में पहली बार बजरंग दल कार्यकर्ता अपनी अलग गणवेश में शौर्य संचलन में शामिल हुए ।
राजीव गांधी सिविक सेंटर से शुरू हुई यात्रा के पहले बजरंग दल के प्रांत संगठन मंत्री सोहन विश्वकर्मा की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया । दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ भारत के राष्ट्रवादियों को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। धर्मांतरण का विरोध प्रकट किया ,साथ ही कहा कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना चाहिए जिससे समाज में जातिगत भेद भाव नही हो।
जिले के सैलाना, नामली, धामनोद, बिरमावल, रावटी, बाजना, शिवगढ़, बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संपूर्ण गणवेश में संचलन में कार्यकर्ताओ ने कतार में लग कर अनुसाशन के साथ शौर्य संचलन निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा।
बजरंग दल शौर्य संचलन के उपलक्ष्य में आज मंच पर सोहन विश्वकर्मा प्रांत मंत्री, जिला संयोजक मुकेश व्यास, विभाग मंत्री दीपक व्यास, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, एवं जिला मंत्री राहुल सोनी रहे।आभार व्यक्त बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास ने माना ।