रतलाम,24जनवरी(खबरबाबा.काम)। रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति इस वर्ष भी रतलाम स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से उत्सव के रूप में मनाएगी।
इस वर्ष 26 जनवरी पर प्रातः 10.30 बजे महलवाडा पर एकत्रीकरण के पश्चात्य नगर निगम चौराहे पर महाराजा रतन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी एवम रतलाम वासियों द्वारा किया जाएगा । रैली के रूप में जय रतलाम एवम देश भक्ति नारो के साथ वाहन रेली निकलेगी और डालुमोदी बाजार स्थित श्री लिमडेश्वर महादेव मंदिर पर देश, प्रदेश, व शहर के प्रगति के लिए महाआरती की जाएगी।
डालू मोदी चौराहे पर राष्ट्रभक्ति के गीतों के बीच आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर रतलाम शहर का जन्मदिन और गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर अन्न क्षेत्र, ईश प्रेम बस्ती, सभी वृद्धाश्रम, निर्मला भवन, कालिका माता अन्ना क्षेत्र, कुशाभाऊ ठाकरे सेवा केंद्र, सहित अन्य स्थान जहा जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है, वहा मिठाई व नमकीन वितरण कर उन्हें गणतंत्र दिवस व रतलाम स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के हिम्मत कोठारी, अशोक चौटाला, महेंद्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, ललित कोठारी, राजेंद्र राठौड़, मुन्ना जोशी, गोपाल सोलंकी, राजेंद्र मौर्य, देवशंकर पांडेय, अरुण राव, गोपाल परमार, राकेश पीपाड़ा, चांदमल परलेचा, दिनेश राठौड़, मनीष शर्मा, जयेश राठौड़, यतेंद्र भारद्वाज, राजेश पांडेय, तपन शर्मा, तोलीराम शर्मा, मेहरबान सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल,महेंद्र भारकुंदिया, पवन शर्मा, अरुण चोरड़िया, इरशाद मंसूरी, महेश सोलंकी, कन्हैया लाल डगवाल, ईश्वर पांचाल, राजेश जैन, गोपाल सोनी, मुकेश मीणा, श्रेणिक जैन, महेश त्रिपाठी, राजेश कटारिया, क्षितिज ठाकुर ,नरेंद्र कावड़िया, आशुतोष अवस्थी, किशोर पिंजरावत, देवेंद्र सक्तावत, अभिषेक पटेल,मुकेश व्यास ने सभी शहर वासियों से अपील की है की रत्नपुरी और देश के लिए महत्वपूर्ण दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए ।