रतलाम/27 जनवरी(खबरबाबा.काम)। हमारा संविधान ‘गण’ और ‘तंत्र’ दोनों के सामूहिक प्रयासों से विकास की परिकल्पना को साकार करता है। राष्ट्र की समृद्धि में जन-मन के स्वस्थ और सकारात्मक सोच के साथ सद्प्रयास आवश्यक है। स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने कर्तव्य व दायित्वों का संजीदगी से निर्वहन का संकल्प लेवें।
यह विचार संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी ने व्यक्त किए। गणतंत्र दिवस पर उन्होने मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन, रतलाम द्वारा संचालित सभी चिकित्सा महाविद्यालयो एवं अस्पतालो के आयुष ग्राम, बंजली में सयुक्त समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम में संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, संस्था सचिव श्रीमती प्रियंका गिरी गोस्वामी, डॉ. भरत पटेल, डॉ. पुष्पेन्द्र पांडे, विलसन दास, ए.के. वर्मा, सबा खान मंचासीन थे।
यहां संस्था सचिव श्रीमती प्रियंका गिरी गोस्वामी ने कहा आजादी को हमने कई बलिदान के बाद प्राप्त किया है। हमारा संविधान विश्व वंदनीय है। इसका मान-सम्मान हमारा दायित्व है।
समारोह में डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय, डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग कॉलेज, तेजस्वीनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्रद्धा हॉस्पिटल वं शिवशक्तिलाल शर्मा हॉस्पिटल के चिकित्सक, प्राचार्यगण, प्राध्यापक सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजली जैन व डॉ. फाल्गुनी जोशी एवं आभार श्रीमती सबा खान ने माना।