रतलाम,1जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर की विभिन्न समाजिक संस्थाए समाजसेवी स्व. श्री महेंद्र गादिया की स्मृति में उनके जन्मदिवस 2 जनवरी को सेवा दिवस के रूप मे मनाएगी ।
शहर में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले वरिष्ठ समाजसेवी जैन विभूति रत्न स्व.श्री महेंद्र गादिया की स्मृति में उनके जन्मदिन के अवसर पर सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 2 जनवरी सोमवार प्रातः 8:30 से 12 तक मोहन टॉकीज में जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ एवं रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा किया जा रहा है।
रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा अल्कापुरी चौराहा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही वृद्धाश्रम पर खाद्य सामग्री वितरण व अन्य कई संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवा गतिविधियां की जा रही है, ताकि श्री गादिया द्वारा किए गए कार्य आगे भी इसी तरह गतिमान रहे ।
ग्रुप अध्यक्ष विनीत पीपाड़ा, सचिव राहुल छाजेड़, अध्यक्ष दीपक भंसाली, सचिव मनोज सिंगावत ,पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया, सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, अंकित जैन ,मनोज उपाध्याय, अमिताभ शर्मा, नीलेश सेलोत ,नवदीप मूणत, कार्यक्रम संयोजक अभय लोढ़ा, वेभव कटारिया आदि ने निवेदन किया है की रक्तदान हेतु स्वयं भी प्रेरित होवे एवं अपने इष्ट मित्रों को भी प्रेरित करें।