रतलाम,22जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर के दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्यवासिनी कॉलोनी में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर हत्या का कारण पता कर रही है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी हत्या कारण पारिवारिक कलह बता रहा है। हालांकि पुलिस बारीकी से हर बात की तस्दीक कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपित ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर घर के परिसर में ही शव दफना दिए थे। घटना 2 माह पूर्व की बताई जा रही है। महिला और बच्चों के गायब होने और बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस के सामने शंका जाहिर की। इसके बाद एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने जब आरोपित के मकान में खुदाई की तो महिला और दोनों बच्चों के शव रविवार शाम को बरामद कर लिए गए।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया आरोपित राजू उर्फ सोनु तलवाडिया है । इसने दूसरी शादी निशा से की थी पहली पत्नी का भी प्रकरण चल रहा है। आरोपी ने पत्नी निशा ओर दो बच्चे अमन 7 और खुशी 4 की कुल्हाड़ी से हत्या कर अपने मित्र बंटी के सहयोग से ही अपने घर मे गढ्ढा खोद कर गाड़ दिया था। शव डीकम्पोज हो गई हैं। शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी और उसके मित्र को गिरप्तार कर लिया है। आरोपियों से ओर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी घटना के बाद भी इसी घटना स्थल वाले मकान में ही रह रह था।
पारिवारिक कलह में पहले बच्चे फिर पत्नी को मारा!
पुलिस के अधिकारी सूत्रों की माने तो प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पारिवारिक कलह में इस हत्याकांड को अंजाम देना बताया है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की तस्दीक कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने हत्याकांड की स्पष्ट तारीख नहीं बताई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में सुबह उठने के बाद हुए विवाद में पहले बच्चे और फिर पत्नी की हत्या करना बताया है। हत्याकांड के बाद भी आरोपी उसी घर में रह रहा था और सामान्य रूप से अपनी नौकरी पर भी जा रहा था। जब कई दिनों तक आरोपी की पत्नी और बच्चे दिखाई नहीं दिए तब पड़ोसियों को शंका हुई और पुलिस तक बात पहुंची । इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ और जांच के बाद इस पूरे मामले में कई और बातों का खुलासा होने की संभावना है।