रतलाम,14फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बस में सवार एक परिवार के बैग से 2 लाख रूपए चोरी होने का मामला सामने आया है। फरियादी किशन का के आधार पर पुलिस ने बस में सवार एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है।
शिवगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार बाजना निवासी निलेश राठौड़ मंगलवार दोपहर को अपनी माताजी और बहन के साथ बाजना से रतलाम के लिए बस में सवार हुए थे। शिवगढ़ के पास उनके बैग में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए। इस मामले में फरियादी ने बस में उनके पास में बैठी तीन महिलाओं पर शंका जाहिर की। पुलिस ने फरियादी की शंका के आधार पर एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर उसके पास से 29 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस संदिग्ध महिला से पूछताछ कर उसके साथ मौजूद दो अन्य महिलाओं के बारे में जानकारी ले रही है।