रतलाम,9फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में गुरुवार को अलग-अलग हादसे में जहां एक मकान की दीवार गिरने से दो साल की बालिका की मौत हो गई, वही ग्राम बडौद में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
शहर के महू नीमच रोड़ स्थित डीजल शेड रोड,पर एक पुराने मकान की दीवार गिरने से बालिका की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक 2 साल की बिट्टी उर्फ़ सोनाली पिता लालू घर के बाहर खेल रही थी, तभी दोपहर करीब 12 बजे दीवार भरभराकर मासूम पर गिर गई । परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खबर के मुताबिक मृतिका के पिता मजदूरी कर पालन पोषण करते है ।
गोली लगने से घायल, इंदौर रेफर किया
रतलाम के बड़ौदा गांव में गोली लगने से अधेड़ घायल हो गया घायल को इलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।
55 वर्षीय रामचंद्र पिता हीरालाल जाट निवासी गांव बड़ौदा जिला रतलाम आज सुबह 10:00 बजे गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया। घायल रामचंद्र अपने परिवार से अलग रहता था।
गोली कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है ।घायल कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। गोली लगने के बाद घायल रामचंद्र ने पड़ोसी गोकुल सिंह को फोन किया। गोकुल सिंह उस समय खेत पर था। जानकारी मिलते ही गोकुल सिंह घर पहुंचा और रामचंद्र के पास गया। डायल हंड्रेड को फोन करके उसने बुलाया और इलाज के लिए रामचंद्र को जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।