रतलाम, 26फरवरी(खबरबाबा.काम)। जावरा के पास गांव टोलखेड़ी में बुजुर्ग की पिटाई दौरान जान चली गई। छह लोगो के खिलाफ पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर लिया है। इसी मामले में दूसरे पक्ष ने भी एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
मृतक लालाखेड़ा रहवासी अम्बाराम तुलसीराम (60) है। मृतक टोलखेड़ी में अपने खेत पर गया था। दोपहर को वे कुए पर थे कि तभी उनके साथ खेत पर जाने के रास्ते की बात को लेकर विवाद करने लगे। इस बात को लेकर विवाद इतना गहराया कि पांच-छह लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। मृतक के पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि सभी ने एकमत होकर जान से मारने की नीयत से लकडिय़ों से उसके पिता को ऐसा मारा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने इस मामले में फरियादी बाबूलाल निवासी लालाखेड़ा की रिपोर्ट पर लालाराम, मदन, हेमराज, बद्रीलाल, राकेश, और अमरू नामक व्यक्ति के खिलाप अम्बाराम की हत्या के मामले में अपराध 147, 148, 149, 302 भादवि में दर्ज किया है।
इसी मामले में पुलिस ने मदन लालाराम निवासी लालाखेड़ी की रिपोर्ट पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया है। फरियादी के मुताबिक उसके पिता लालाराम कल दोपहर को टोलखेड़ी में अमरू के खेत पर थे। दुश्मन के खेत पर काम करने की बात पर अम्बाराम व अन्य उन्हें गालियां देने लगे। बात इतनी बढ़ी कि एक एक ही परिवार के चार-पांच लोगों ने एकमत होकर उसके पिता को जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे जिससे उन्हें प्राणघातक चोट आई। औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने मदन की रिपोर्ट पर अम्बाराम, बाबूलाल, रामलाल व दो महिलाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला 307 सहित 323, 294, 506, 147, 148, 149 भादवि में अपराध कायम किया है।