रतलाम,10फरवरी(खबरबाबा.काम)। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी, खालसा सभागृह रतलाम में, लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागॉजी विषय पर एक कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित किया गया।
प्रारम्भ में माँ सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर डॉ हरिओम सिंह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षण में नवाचार का प्रयोग करने एवं सीखने और सिखाने की प्रक्रिया विद्यार्थियों में सतत बढ़े तथा वर्त्तमान में जिस प्रकार कुछ विषयों का भय विद्यार्थियों में रहता है उस भय को समाप्त कर आसान पद्धति से प्रयोगात्मक शिक्षण बिन्दुओं पर बल दिया गया | शिक्षको ने भी नई शिक्षा नीति से अपने शिक्षण को भी प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया |
शिक्षकों को सी.बी.एस.ई. द्वारा मनोनीत प्रशिक्षक डॉ. हरिओम सिंह अहमाना के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। वेन्यू डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी, रतलाम, डॉ. रेखा शास्त्री ने सी.बी.एस.ई को उनके स्कूल और शिक्षकों में शिक्षा की नई उर्जा संचार करने का यह अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया।