रतलाम,12फरवरी(खबरबाबा.काम)। सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बेलामेंटे प्री-स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं अवॉर्ड फंक्शन ‘ विंटर फेस्ट’ का आयोजन रविवार को बरबढ़ रोड स्थित एक गार्डन में उत्साह, मस्ती, आनंद ,जोरदार प्रस्तुतियों और फन फेयर के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष भर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी एवं विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर श्री विकास सोलंकी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी श्री विजय शर्मा ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री नाथूलालजी शर्मा, एमडी श्री विजय शर्मा, श्रीमती हिरल शर्मा एवं प्राचार्य नुपूर तोमर ने किया।
जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन जरूरी:एसपी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी श्री अभिषेक तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन भी जरूरी है। बेलामेंटे प्री स्कूल के इस आयोजन में बच्चों ने जिस तरह की प्रस्तुति दी है, उन्हें देखकर लगता है कि यहां के शिक्षकों ने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। जब बच्चे सफलता की सीढिया चढ़ते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी उनके माता-पिता और शिक्षकों को ही होती है। एसपी श्री तिवारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए बुनियादी शिक्षा का बहुत महत्व है। यदि नींव मजबूत होगी तो आगे जाकर बच्चे अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

बच्चों की प्रस्तुतियों में स्कूल की मेहनत दिख रही है:श्री सोलंकी
कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर श्री विकास सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बच्चों ने जिस तरह की प्रस्तुतियां दी है उसे देखकर स्कूल और शिक्षकों की मेहनत का साफ अंदाजा लग रहा है। श्री सोलंकी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों को स्मृति चिन्ह एमडी श्री विजय शर्मा द्वारा दिया गया। एमडी श्री शर्मा द्वारा स्कूल की गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया।
शानदार प्रस्तुतियों ने मन मोहा
वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया। हर कोई ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहा था। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वर्षभर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया।
फन फेयर का लुफ्त लिया, रैंम्प वाक किया
स्कूल द्वारा विशेष तौर पर ‘फन फेयर’ का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ ‘फन फेयर’ का आनंद उठाया।
बच्चों के लिए कई प्रकार की गेम्स, कई प्रकार के फूड स्टॉल भी रखे गए थे। बच्चों के लिए फिश योर लक, कोला रिंग टॉस, कैन यू नॉक डाऊन, स्कोर ए रेनबो, अनलॉक युअर लक,हिट ए सेंचुरी, पिक द कॉयन इत्यादि गेम्स का प्रबंध किया गया था।
आयोजन के अवसर पर विद्यालय परिवार से सेंटर हेड नूपुर तोमर, रचना पंवार , हिना मैडम, सकीना लकड़ावाला, सकीना टंकी वाला, रितिका श्रीवास्तव, रुचिका काश्यप, शिवानी मैडम, गीतांजलि मैडम, निकिता पटेल, वंशिका जैन, पूर्वा शर्मा, श्रद्धा शर्मा, भाविका मैडम, सपना मैडम, दिव्यांशी चौहान, इशिता जैन, जयश्री मैडम एवं पत्रकार सुशील खरे,राकेश पोरवाल, पार्षद अक्षय संघवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुषा डोडिया और खुशी गिरी ने किया। आभार प्रदर्शन अक्षय डोडिया ने किया।