रतलाम,24फरवरी(खबरबाबा.काम)। चुनावी साल की शुरुआत में ही शहर की राजनीति गरमाने लगी है। भाजपा और कांग्रेस नेता जुबानी जंग के अलावा एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मैदान में आ गए हैं। शुक्रवार सुबह जहां कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ f.i.r. की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा तो दोपहर में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दे दिया।
दरअसल पूरा मामला शराब आहते बंद करने को लेकर भाजपा द्वारा निकाली गई धन्यवाद यात्रा के बाद शुरू हुआ। भाजपा की धन्यवाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। इसी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मदिरा प्रदेश वाला बयान दिया। इस बयान के विरोध में कल रतलाम में भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला फूंका। पुतला दहन के विरोध में आज कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR की मांग का ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाने वालों पर FIR की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
रतलाम। रतलाम शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मऊ रोड से पैदल मार्च करते हुए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसमें मांग की गई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले को दहन करने वालों पर तत्काल एफ आई आर दर्ज की जाए।
पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मदिरा प्रदेश के बयान को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कल पूर्व सीएम का पुतला दहन किया गया था। आज कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन देकर ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश पटेल ने किया।
इस अवसर पर पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाय, बसंत पंड्या, प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, फैयाज मंसूरी, सुजीत उपाध्याय, जोयब आरिफ आदि उपस्थित थे।
भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अभद्र भाषा की शिकायत एसपी को की, कार्रवाई की मांग
रतलाम । भाजपा ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणियों का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शुक्रवार को एसपी अभिषेक तिवारी के कार्यालय गये और उन्हे शिकायत कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, आदित्य डागा, मयूर पुरोहित, विनोद यादव, कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सौरभ अग्रवाल , तरूण अजीत जैन व अमिताभ शर्मा फेसबुक पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध अनर्गल, अपमान जनक , अभ्रद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे है। इससे शहर का सोहाद्रपूर्ण वातावरण खराब होने की आशंका है, इनका यह कृत्य घोर निंदनिय है उन्होने प्रमाण के साथ शिकायत प्रस्तुत करते हुए उक्त लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ताकि भविष्य मे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।