रतलाम,28फरवरी(खबरबाबा.काम)। क्या जिले के आसपास के शहरों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रतलाम की तरफ मूवमेंट कर रहे हैं? क्या वारदात करने के लिए उन्हें रतलाम सुरक्षित स्थान लग रहा है?
आप सोच रहे होंगे आखिर यह सवाल क्यों? यह सवाल इसलिए खड़े हुए क्योंकि हाल ही में घटित हुई लूट, वसूली, और हत्या के प्रयास जैसी वारदातों में सभी आरोपित रतलाम जिले के बाहर के निकले हैं। हालांकि तीनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाहर के बदमाशों का शहर में आकर वारदात करना सवाल खड़े कर रहा है।
जानिए तीन वारदातों के बारे में
1. दो दिन पूर्व रात में रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में दो बदमाशों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। इस गंभीर और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात के मामले में पुलिस ने इमरान उर्फ खोपरापाक 35 वर्ष निवासी इंदौर और सद्दाम पिता मुंडा 25 वर्ष निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इंदौर की शाकिर चाचा गैंग के सदस्य हैं। इमरान के खिलाफ इंदौर के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में दोनों युवकों पर इंदौर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ जिसके बाद फरारी में रहते हुए यह रतलाम आ गए थे और यहां से कहीं और जाने की फिराक में थे। रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में भी उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने इन पर वसूली एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
2. इसी माह 25 फरवरी को खाचरोद निवासी किसान धर्मेंद्र अपने कार्य से जावरा की ओर जा रहा था। बड़ावदा के पास तीन युवकों ने उसे रोका और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। रतलाम पुलिस ने 5 घंटे के अंदर इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। यह तीनों आरोपी भी इंदौर के निकले। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात के आरोप में मनीष यादव 22 वर्ष इंदौर, मनीष वर्मा 23 वर्ष इंदौर और सूरज राव 22 वर्ष इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों युवक भी लूट की वारदात के लिए रतलाम आए।
3. इसी माह11 फरवरी को नामली थाना क्षेत्र में रेलवे ब्रिज रतलाम निवासी अंकित खरे और संजय पोरवाल को तीन युवकों ने लूट लिया। बदमाशों ने फरियादी पर चाकू से हमला भी किया था। 2 दिन पूर्व पुलिस ने इस मामले का भी खुलासा करते हुए उज्जैन निवासी 22 वर्षीय अर्जुन, 24 वर्षीय किशन और 22 वर्षीय महेश को गिरफ्तार किया। यह तीनों युवक उज्जैन के रहने वाले हैं और इन्होंने रतलाम में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के उज्जैन में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
हाल ही में हुई इन तीनों वारदातों को देखने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्यों बाहर के बदमाश रतलाम जिले में मुवमेंट कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इनका कहना है
अपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार हाईवे पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाता है। वाहनो की चेकिंग के दौरान पिछले कुछ दिनों में मादक पदार्थ की तस्करी एवं बदमाशों को भी पकड़ा गया है। आमजन से भी अपील है कि अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाए एवं नियमों का पालन करें ताकि बिना नंबर प्लेट, बिना नंबर और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। अन्य जिलों के वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है।
-अभिषेक तिवारी, एसपी रतलाम