रतलाम,9फरवरी(खबरबाबा.काम)। गुरुवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी अभिषेक तिवारी ने आमजन को ब्याजखोरों के चुंगल से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और अपराध की दुनिया के नवअंकुरों की जानकारी निकालकर उनके खिलाफ भी एक्शन के निर्देश दिए।
गुरुवार दोपहर को हुई क्राइम मीटिंग में एएसपी सुनील पाटीदार, सभी अनुभागों के एसडीओपी, सीएसपी और समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

गुंडातत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन ले
क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कब, कहां, क्या हो रहा है यह जानकारी थाना प्रभारी को होना चाहिए। इसके लिए सूचना संकलन को मजबूत किया जाए। छोटी से छोटी जानकारी को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। एसपी ने थाना स्टाफ के साथ ही थाना प्रभारी को भी क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण के निर्देश दिए। एसपी अभिषेक तिवारी ने क्राइम मीटिंग में निर्देश दिया कि आमजन को परेशान करने वाले, भय उत्पन्न करने वाले और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसपी ने गुंडागर्दी करने वाले नवअंकुरों की जानकारी निकाल कर उनके खिलाफ भी एक्शन लेने की बात कही।
ब्याजखोरों के खिलाफ चलेगा अभियान
एसपी अभिषेक तिवारी ने क्राइम मीटिंग में ब्याजखोरों के खिलाफ सभी थानों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि कई मामलों में देखने में आया है कि ब्याजखोर उधार के बदले ब्लैंक चेक लेकर बाद में परेशान करते हैं। इसके लिए जन जागरूकता भी लाई जाए। उन्होंने पिछले वर्षों से अभी तक सूदखोरी के सभी प्रकरणों की समीक्षा भी की।
नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी के प्रकरणों की समीक्षा की
क्राइम मीटिंग में एसपी अभिषेक तिवारी ने नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करते हुए बालिकाओं की बरामदगी के प्रयास के निर्देश दिए।
गंभीर अपराधों और संपत्ति संबंधी मामलों की समीक्षा
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने गंभीर प्रकरणों और संपत्ति संबंधी मामलों की भी समीक्षा करते हुए इनके निराकरण के निर्देश दिए।