रतलाम,21फरवरी(खबरबाबा.काम)। महापौर प्रहलाद पटेल एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मंगलवार को प्रदेश सरकार के शराब आहते बंद करने का निर्णय को लेकर आयोजित धन्यवाद सभा में महापौर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि सरकार शराबबंदी नही कर सकती है क्यो की शराब से कई दवाइयां बनती है। उनके इस संबोधन को सुनकर वहाँ बैठे लोग भी हैरत में आ गए।
महापौर प्रह्लाद पटेल ने धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो यह निर्णय लिया है इस परिस्थिति के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 2611 शराब अहातों को बंद किया गया है । इन अहातों में बैठकर लोग शराब पीते थे और घर जाकर परिवार, माता और बहनों को परेशान भी करते थे। गली मोहल्ले में उपद्रव भी करते थे। सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती क्योंकि शराब से कई दवाइयां बनती है। युगो- युगो से मदिरापान का जो चलन दुनिया में चला आ रहा है ,यह पहले सिर्फ और सिर्फ उत्सव में और खुशी के कार्यक्रमों में लोग यूज किया करते थे। लेकिन लोगों ने इसको आदत बना लिया और अपने शरीर के साथ, अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। अधिक शराब पीना मौत के मुंह में जाने जैसा है। कम पियो तो लोग कहते हैं कि स्वास्थ्य के लिए कम पीना अच्छा है और ज्यादा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। और ज्यादा पीना परिवार के लिए हानिकारक है।माननीय शिवराज सिंह जी चौहान साहब ने माताओं बहनों का और परिवार का जो दर्द समझा उनको धन्यवाद देने के लिए आज सभा का आयोजन किया गया है, तो आप सब माताएं बहने आप हाथ खड़े करके उन्हें धन्यवाद दे।
भाजपा ने यह धन्यवाद सभा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नई शराब नीति के अंतर्गत 2611 शराब अहातों को बंद किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित की गई थी।