रतलाम,12फरवरी(खबरबाबा.काम)। पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी कल रात फीर शहर की सड़कों पर निकले और आधी रात तक चेकिंग अभियान चलाया। अंधेरी रात में सुनसान राहों पर पुलिस पहुंची।इस दौरान 400 से अधिक लोगों के खिलाफ अलग-अलग कार्यवाही की गई। जांच के दौरान एक युवक से खटकेदार चाकू भी बरामद किया गया।
गुंडा तत्वों में खौफ पैदा करने और आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए एसपी अभिषेक तिवारी मैदान में उतर गए हैं। पिछले 2 दिनों से पुलिस कप्तान पुलिस फोर्स के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं। पूरे जिले में एसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार आधी रात को भी एसपी अभिषेक तिवारी अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ शहर में अलग-अलग स्थानों पर घूमे। अंधेरी रात में पुलिस फोर्स उन सुनसान रहो तक भी पहुंचा जहां असामाजिक तत्व अपना डेरा जमाए रहते है। चेकिंग के दौरान कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
शराबी देख कर भागे तो खटकेदार चाकू भी मिला
एसपी अभिषेक तिवारी बीरीयाखेड़ी ,कॉमर्स कॉलेज के पीछे, हनुमान ताल एवं कई अन्य स्थानों पर पहुंचे। इस दौरान कुछ शराबी जहां कप्तान को देख कर भाग खड़े हुए तो कुछ पुलिस के हाथ भी आए। जांच के दौरान एक युवक से एसपी ने खटकेदार चाकू भी बरामद किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात्रिकालीन चेकिंग लगातार जारी रहेगी।
बीती रात हुई कार्रवाई
1. सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े रहने के कारण पुलिस थाने ले गए कुल व्यक्ति: रतलाम शहर 71, (रतलाम जिला कुल 156)
2. उपरोक्त पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही: रतलाम शहर 31, (रतलाम जिला कुल 64)
3. पंजीबद्ध प्रकरण: 2 आर्म्स एक्ट (खटकेदार चाकू)।
4. थाने पर ले गए कुल दोपहिया वाहन: रतलाम शहर 45, (रतलाम जिला कुल 154)
5. वाहनों पर की गई चलानी कार्यवाही: रतलाम शहर 34, (रतलाम जिला कुल 57)